Kolkata Cycle Shop Owner Srikanta Maity collapsed in his shop immediately after MS Dhoni gets run out against New Zealand's Semi Final Match. His neighbours revealed that Srikanta Maity was watching the Semi Final Match against New Zealand and when MS Dhoni gets run out he fell from the chair and died.
वर्ल्ड कप 2019 के दौरान भारत के प्रदर्शन से सभी बेहद उत्साहित थे लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी एक के बाद एक फेल होती नजर आ रही थी । ऐसे में धोनी से उम्मीदें लगाकर बैठे लोगों का दिल तब टूट गया जब एमएस धोनी रन आउट हो गए । यहां तक की कोलकाता के एक फैन की भी इस मैच में धोनी को आउट होते देखकर ही सदमा लग गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई ।
#Worldcup2019 #MSDhoni #Kolkatafandied